अगर आप भी आजके समय में सबसे अछे Attitude status for girls की तलश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आजके इस आर्टिकल में मैं आपको देने वाला हूँ १५० से अधिक Attitude status for girls जो बिलकुल नये हैं.
इन सभी Attitude status को आप अपने सोशल प्रोफाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों को आपके बारे में बता सकते हैं. जरुरी नही है की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं बस आप जेसा हैं वेसा ही लोगों के सामने प्रस्तुत करें. हलाकि मेने इससे पहेले भी कुछ Attitude status for girls को आपके साथ साझा किआ है यदि आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकती है.
Attitude status क्या होता है?
Attitude status एक तरह का कविता होता है जिसमे किसी व्यक्ति के बारे में लिखा गया होता है. यह कभिता या शायरी को पढने से व्यक्ति के बारे में उसका नजरिया पता चलता है. जेसे यदि आप शांत स्वाभाव के हैं तो आपके बारे में लिखा गया कविता कुछ अछे और मन को शांति देने जेसा होगा.
और वोहीं यदि आप उग्र भाव के व्यक्ति है तो आप इस कविता को ऐसे लिखेंगे जिसे पढने के बाद लोग आपको उग्र भाव से देखने लगेंगे. जेसे एक छबि बहुत कुछ कहेता है वेसे ही एक Attitude status किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहेता है. इसलिए आपको इसे ध्यान से लिखना चाहिए.
मेने इसी आर्टिकल में अलग अलग तरह का १५० से अधिक Attitude status for girls को लिखा है जिसमे सभी तरह का Attitude status शामिल हैं. आप इन्हें ध्यान से पढ़ें और जो आपको पसंद हो उसे इस्तेमाल करें. Setmydp.com आपसे इसके लिए किसी भी तरह का पैसा नही लेगा यह बिलकुल मुफ्त है.
READ ALSO:- 200+ Attitude Shayari For Girls
150+ Attitude status for girls

1
तूफ़ानों से लड़ने का हुनर रखती हूँ
मैं अपने हौसलों में ज़हर रखती हूँ
2
खामोश रहूं तो कमज़ोर ना समझना
जरूरत पड़े तो ग़दर रखती हूँ
3
मुझे हराने की कोशिश न कर
मैं अपने हौसले बुलंद रखती हूँ
4
जो मुझे गिराने का सपना देखते हैं
मैं उन्हें अपनी उड़ान से बंद रखती हूँ
5
अपनी राहें खुद बनाती हूँ
खुद से ही जीत जाती हूँ
6
कोई रोके मुझको तो क्या
हवा से भी तेज़ चल जाती हूँ
7
सपने मेरे हैं, मंज़िल भी मेरी
किसी की रहमत की मोहताज नहीं
8
जो साथ चले वो अपने हैं
जो न चले, कोई एतबार नहीं
9
मैं आग हूँ, शोलों से खेलती हूँ
अपने अंदाज़ में ही रहती हूँ
10
हर मुश्किल से टकरा जाऊँ
अपने हक की लड़ाई लड़ जाऊँ
11
चमकना मेरी आदत में शामिल है
मैं अंधेरों में भी रोशनी कर जाऊँ
12
किसी के कंधों पर नहीं बैठती
मैं अपनी मेहनत से आगे बढ़ती
13
तेवर मेरे अलग हैं सबसे
किसी की सोच पर नहीं चलती
14
मुझे बदलने की ख्वाहिश मत रखना
मैं अपने रंग में ही अच्छी लगती हूँ
15
नफरत करने वालों से कोई गिला नहीं
मुझे खुद से प्यार करना आता है
16
अपनी काबिलियत पर भरोसा रखती हूँ
मैं खुद को किसी से कम नहीं समझती हूँ
17
दिल में इरादे फौलाद जैसे रखती हूँ
हर मुश्किल से टकराने का दम रखती हूँ
18
मुझे हर कोई समझ नहीं सकता
क्योंकि मैं अपनी ही दुनिया में रहती हूँ
19
मैं फूल नहीं जो आसानी से टूट जाऊँ
मैं वो चिंगारी हूँ जो जलाने का दम रखती हूँ
20
जिन्हें मेरा एटीट्यूड पसंद नहीं
वो दूर रह सकते हैं, मैं बिंदास रहती हूँ
21
मैं अपनी राह खुद तय करती हूँ
किसी और की उंगली पकड़कर नहीं चलती हूँ
22
मेरा अंदाज़ ही मेरी पहचान है
जो मुझसे जलते हैं, वो जलते रहें
23
मुझे अपने फैसले खुद लेने की आदत है
मैं किसी और की सोच पर नहीं चलती हूँ
24
कोई मुझे झुका सके, इतनी ताकत नहीं
मैं अपने उसूलों पर अड़ी रहती हूँ
25
मेरी हिम्मत ही मेरी ताकत है
मैं हालातों से हार नहीं मानती हूँ
26
मैं जैसी हूँ, वैसी ही ठीक हूँ
दुनिया के हिसाब से बदलना नहीं आता
27
मेरे रास्ते अलग हैं, मेरी मंज़िल भी अलग
मैं किसी और के कदमों पर नहीं चलती
28
मुझे तो बस खुद पर भरोसा है
दूसरों के सहारे जीना पसंद नहीं
29
हर बार गिरकर उठना आता है मुझे
मैं हार को भी जीत में बदलना जानती हूँ
30
मुझे रोकने की कोशिश मत करना
क्योंकि मैं अपनी ही धुन में चलती हूँ

31
मैं कोई कहानी नहीं, जो हर कोई पढ़ सके
मैं वो राज़ हूँ, जिसे समझना हर किसी के बस की बात नहीं
32
मेरी मुस्कान में मेरा एटीट्यूड झलकता है
जो मुझसे जलते हैं, वो जलते रहें
33
मैं अपनी तकदीर खुद लिखती हूँ
किसी और की मेहरबानी पर नहीं चलती हूँ
34
जो मुझे गिराने की कोशिश करेंगे
वो खुद अपनी ही चाल में फँस जाएंगे
35
मैं किसी और की परछाई नहीं
मैं अपनी अलग पहचान रखती हूँ
36
मेरी शख्सियत ही मेरी ताकत है
किसी और के सहारे की जरूरत नहीं
37
मैं अपने फैसले खुद करती हूँ
किसी की इजाज़त की जरूरत नहीं
38
मेरी सोच मेरी उड़ान तय करती है
किसी के रोके से मैं रुकती नहीं
39
मैं खुद को कमजोर नहीं मानती
हर चुनौती का सामना करने का हौसला रखती हूँ
40
जो मुझे समझ सका, वही मेरा अपना है
बाकियों के लिए मैं एक पहेली ही सही
41
मेरा आत्मसम्मान मेरी सबसे बड़ी ताकत है
इसे किसी के आगे झुकने नहीं दूंगी
42
मुझे अपने तरीके से जीना आता है
मैं किसी और के बनाए नियम नहीं मानती
43
जो मेरा हक है, वो लेकर रहूँगी
चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आएं
44
मुझे बदलने का सपना मत देखो
मैं अपने उसूलों पर अटल रहती हूँ
45
मैं समंदर की तरह गहरी हूँ
ऊपर से शांत, लेकिन अंदर से मजबूत
46
मुझे किसी की बैसाखी नहीं चाहिए
मैं अपने दम पर खड़ी रह सकती हूँ
47
मेरी मेहनत ही मेरी पहचान है
किसी की रहमत पर जीने का शौक नहीं
48
मैं जिद्दी हूँ, लेकिन गलत के खिलाफ
मुझे अपने हक की लड़ाई लड़ना आता है
49
मेरी आँखों में सपने हैं
जो मैं खुद पूरा करना चाहती हूँ
50
जो मुझे कमजोर समझते हैं
उन्हें मेरी ताकत देखने की जरूरत है
51
मेरी हँसी मेरी ताकत है
जो मुश्किलों को भी कमजोर कर देती है
52
मैं खुद से प्यार करती हूँ
इसलिए किसी की परवाह नहीं करती
53
मेरा अंदाज़ ही मेरी पहचान है
जो मुझे समझेगा, वही मेरा होगा
54
मैं कोई कांच का टुकड़ा नहीं
जो आसानी से टूट जाऊँ
55
मेरी दुनिया मेरे हिसाब से चलती है
किसी और के इशारों पर नहीं
56
मैं अपनी शर्तों पर जीती हूँ
मुझे किसी की इजाजत की जरूरत नहीं
57
जो मुझे रोकने की कोशिश करेंगे
वो खुद ही रुक जाएंगे
58
मैं अपनी कीमत जानती हूँ
इसलिए किसी से कम नहीं समझती
59
मुझे कमजोर मत समझना
मेरे अंदर एक पूरा तूफान बसता है
60
मैं शेरनी हूँ, किसी से डरती नहीं
अपनी राह खुद बनाती हूँ
61
जो मेरा है, वो मुझ तक खुद आएगा
किसी के आगे झुककर कुछ नहीं लूंगी
62
मेरी सोच मेरी ताकत है
मैं अपने फैसले खुद करती हूँ
63
मैं किसी से कम नहीं
ये बात मैं खुद जानती हूँ
64
मुझे अपने सपनों से प्यार है
इन्हें पूरा करने के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकती हूँ
65
मुझे कोई हराने की सोचे भी मत
क्योंकि मैं हर हाल में जीतना जानती हूँ
66
मैं अपनी पहचान खुद बनाती हूँ
किसी के नाम से नहीं जानी जाती
67
मुझे अपने अंदाज़ में जीना पसंद है
किसी की राय से फर्क नहीं पड़ता
68
जो मेरे हक की बात करेगा
वही मेरा सच्चा अपना होगा
69
मुझे रोकने की कोशिश मत करना
मैं जहाँ चाहूँ वहाँ जाने की ताकत रखती हूँ
70
मैं जैसी हूँ, वैसी ही रहूंगी
दुनिया बदले या ना बदले
71
मैं अपनी गलती से सीखती हूँ
इसलिए मुझे हार से डर नहीं लगता
72
मुझे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं
मैं खुद को पहले ही जानती हूँ
73
मेरी बातें कड़वी लग सकती हैं
लेकिन मैं सच कहने से डरती नहीं
74
मुझे हराने का सपना देखने वाले
खुद ही अपने जाल में फँस जाते हैं
75
मुझे तो बस अपनी उड़ान से प्यार है
नीचे गिरने का डर नहीं लगता
76
मैं जैसी हूँ, खुद के लिए परफेक्ट हूँ
किसी और की राय मायने नहीं रखती
77
मुझे जीत से ज्यादा सीखने का शौक है
इसलिए हार से घबराती नहीं
78
जो लोग मुझे समझ नहीं सकते
उन्हें मेरे करीब आने का हक नहीं
79
मैं हालातों के हिसाब से खुद को ढालती नहीं
बल्कि हालात को अपने हिसाब से बदलती हूँ
80
मेरी सादगी ही मेरा एटीट्यूड है
जो इसे समझेगा, वही मेरा अपना होगा

81
मुझे अपने फैसले खुद लेना पसंद है
क्योंकि मैं अपनी जिंदगी खुद जीती हूँ
82
जो मुझे नीचे गिराने की कोशिश करेगा
वो खुद अपनी हद देख लेगा
83
मुझे किसी की दया नहीं चाहिए
मैं अपनी ताकत खुद बन सकती हूँ
84
जो मेरा साथ नहीं निभा सकते
उनकी जगह मेरी जिंदगी में नहीं
85
मैं हवा नहीं, जो किसी के साथ बह जाऊँ
मैं वो चट्टान हूँ, जो अपने दम पर खड़ी रहती हूँ
86
मुझे अपने नजरिए से देखने की कोशिश मत करना
क्योंकि मैं खुद की अलग दुनिया रखती हूँ
87
जो मेरी कीमत नहीं समझते
उन्हें मेरी मौजूदगी की परवाह नहीं करनी चाहिए
88
मैं फूल नहीं, जो हर कोई तोड़ सके
मैं वो आग हूँ, जो सिर्फ जलाने के काम आती है
89
मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं
क्योंकि मैं अपनी दुनिया खुद बसाती हूँ
90
मेरा हर फैसला मेरी सोच से आता है
इसलिए मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखती
91
जो लोग मुझे समझ नहीं सकते
वो मेरी अहमियत भी नहीं जान सकते
92
मेरी ताकत मेरी सोच है
जो मुझे कभी हारने नहीं देती
93
मुझे चुप रहना भी आता है
और अपनी बात पर अड़ना भी
94
मैं अपने दिल की सुनती हूँ
दुनिया की परवाह नहीं करती
95
जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा
वो खुद ही थक जाएगा
96
मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीती हूँ
किसी की उम्मीदों पर नहीं
97
जो मेरे साथ चले, वही मेरा अपना है
वरना मैं अकेले ही काफी हूँ
98
मुझे अपने वजूद पर गर्व है
मैं किसी की मोहताज नहीं
99
मैं जैसी हूँ, वैसी ही ठीक हूँ
मुझे बदलने की जरूरत नहीं
100
जो लोग मुझे कमजोर समझते हैं
उन्हें मेरी ताकत देखने की जरूरत है
101
मुझे किसी की परवाह नहीं
मैं अपने अंदाज़ में जीती हूँ
102
मैं अपने सपनों की रानी हूँ
मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं
103
जो मेरा हक है, वो लेकर रहूँगी
किसी से भीख नहीं मांगूंगी
104
मुझे सिर झुकाना नहीं आता
मैं अपने आत्मसम्मान के साथ जीती हूँ
105
जो मेरी सोच को छोटा समझते हैं
उन्हें मेरी उड़ान देखने की जरूरत है
106
मैं अपने उसूलों पर चलती हूँ
किसी के कहने से बदलती नहीं
107
मुझे हराने के सपने मत देख
क्योंकि मैं हर हाल में जीतने का हुनर रखती हूँ
108
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझ
ये तूफान से पहले की शांति है
109
मैं अपने लिए जीती हूँ
किसी और के बनाए रास्तों पर नहीं चलती
110
मुझे गिराने की कोशिश करने वाले
खुद ही गिर जाएंगे
111
जो मेरा दिल दुखाते हैं
उन्हें मेरी दुनिया में जगह नहीं मिलती
112
मुझे किसी की राय की जरूरत नहीं
मैं अपनी राह खुद बनाती हूँ
113
मैं वो लड़की हूँ, जो हर मुश्किल से लड़ सकती है
अपनी पहचान खुद बना सकती है
114
जो मुझे समझ नहीं सकते
वो मेरी जिंदगी से दूर ही रहें
115
मुझे किसी को इंप्रेस करने का शौक नहीं
मैं जैसी हूँ, वैसी ही ठीक हूँ
116
मैं अपनी हदें खुद तय करती हूँ
किसी और के बनाए दायरे में नहीं रहती
117
मेरे फैसले मेरी सोच से आते हैं
दुनिया की राय से नहीं
118
जो लोग मेरी राह में कांटे बिछाते हैं
उन्हें मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
119
मुझे किसी के सहारे की जरूरत नहीं
मैं अपने दम पर अपनी पहचान बनाती हूँ
120
मैं अपने उसूलों से समझौता नहीं करती
क्योंकि ये ही मेरी असली ताकत हैं
121
जो मेरी काबिलियत पर शक करते हैं
उन्हें मेरा सफर देखना चाहिए
122
मैं अपनी खुशी खुद तलाश करती हूँ
किसी और से उम्मीद नहीं रखती
123
जो मेरा नहीं, वो मुझे चाहिए भी नहीं
मैं अपनी दुनिया खुद बसाती हूँ
124
मेरी हिम्मत ही मेरी पहचान है
मैं हालातों से हारने वालों में से नहीं
125
जो मुझे कमजोर समझता है
उसे मेरी ताकत देखने की जरूरत है
126
मुझे रोकने वाले बहुत आए
लेकिन मेरी उड़ान कभी कम नहीं हुई
127
मैं खुद को किसी से कम नहीं मानती
क्योंकि मैं अपनी दुनिया की रानी हूँ
128
जो मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं
वो खुद ही नीचे गिर जाएंगे
129
मुझे खुद पर भरोसा है
इसलिए मुझे किसी और के सहारे की जरूरत नहीं
130
मेरी हर हार मुझे और मजबूत बनाती है
क्योंकि मैं अपनी गलतियों से सीखती हूँ
131
मैं हालातों के हिसाब से नहीं चलती
बल्कि हालात को अपने हिसाब से बदलती हूँ
132
जो मेरा सम्मान करेगा
वो ही मेरी जिंदगी में जगह पाएगा
133
मैं अपने फैसले खुद लेती हूँ
किसी और की सोच पर नहीं चलती
134
मुझे किसी के साथ की जरूरत नहीं
मैं अकेली ही काफी हूँ
135
जो मेरे खिलाफ हैं
उन्हें मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
136
मैं खुद के लिए जीती हूँ
किसी और की उम्मीदों के लिए नहीं
137
मुझे जीत की आदत है
इसलिए हार का डर नहीं लगता
138
जो लोग मुझसे जलते हैं
वो सिर्फ मेरा नाम लेने लायक रह जाते हैं
139
मुझे हर हाल में आगे बढ़ना आता है
चाहे मुश्किलें कितनी भी क्यों ना आएं
140
मैं किसी से डरने वाली नहीं
मेरी हिम्मत ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
141
मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं
मेरी सफलता ही मेरा जवाब है
142
जो मुझे कमजोर समझते हैं
उन्हें मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
143
मैं जैसी हूँ, वैसी ही ठीक हूँ
मुझे बदलने की जरूरत नहीं
144
मेरी मेहनत ही मेरी पहचान है
किसी और के नाम से नहीं जानी जाती
145
मैं अपने हक की लड़ाई खुद लड़ती हूँ
किसी और की दया पर नहीं जीती
146
जो मेरा है, वो मुझे खुद मिलेगा
मैं किसी के आगे झुकने वाली नहीं
147
मुझे अपने फैसले खुद लेना पसंद है
क्योंकि मैं अपनी जिंदगी खुद जीती हूँ
148
जो मेरे लिए सही है, वो मैं खुद तय करूंगी
किसी और की राय की जरूरत नहीं
149
मैं अपनी मंज़िल खुद तय करती हूँ
किसी और की राह पर नहीं चलती
150
जो मुझे रोकने की कोशिश करेंगे
वो खुद ही थक जाएंगे
151
मैं अपनी ताकत को पहचानती हूँ
इसलिए किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं
152
जो लोग मेरी राह में मुश्किलें डालते हैं
उन्हें मेरी उड़ान देखने की जरूरत है
153
मुझे खुद पर गर्व है
इसलिए किसी की बातों से फर्क नहीं पड़ता
154
मैं अपनी काबिलियत खुद साबित करूंगी
किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं
155
मुझे अपने सपनों की कीमत पता है
इसलिए किसी और की सोच पर नहीं चलती
156
जो लोग मुझे बदलने की कोशिश करते हैं
उन्हें मेरा अंदाज समझना चाहिए
157
मैं हवा की तरह आज़ाद हूँ
मुझे कोई कैद नहीं कर सकता
158
जो मेरे साथ नहीं
वो मेरे खिलाफ होने का हक भी नहीं रखते
159
मैं अपनी तकदीर खुद लिखती हूँ
किसी और की रहमत पर नहीं जीती
160
मुझे अपने वजूद की परवाह है
इसलिए किसी और के बारे में सोचने का समय नहीं
161
जो मेरा सम्मान करेगा
वो ही मेरी जिंदगी में जगह पाएगा
162
मेरी दुनिया मेरे हिसाब से चलती है
किसी और की सोच पर नहीं
163
जो मुझे गिराने का सपना देखते हैं
वो खुद ही गिर जाते हैं
164
मुझे खुद को साबित करने की जरूरत नहीं
मेरी सफलता ही मेरा जवाब है
165
जो लोग मुझे कमजोर समझते हैं
उन्हें मेरी ताकत देखने की जरूरत है
166
मैं जैसी हूँ, वैसी ही रहूँगी
दुनिया बदले या ना बदले
167
मुझे अपनी खुशी खुद तलाश करनी आती है
किसी और पर निर्भर नहीं रहती
168
मेरे आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ नहीं
इसे मैं किसी भी कीमत पर नहीं खोऊंगी
169
जो मेरे लिए सही है
वो मैं खुद तय करूंगी
170
मुझे अपने फैसले खुद लेना पसंद है
क्योंकि मैं अपनी जिंदगी खुद जीती हूँ
171
जो लोग मेरी राह में रुकावट बनते हैं
उन्हें मेरी ताकत का अंदाजा नहीं
172
मुझे अपनी पहचान खुद बनानी आती है
किसी के सहारे की जरूरत नहीं
173
मैं अपने हौसले से आगे बढ़ती हूँ
मुश्किलें मेरे रास्ते में नहीं आ सकतीं
174
मुझे किसी की इजाजत की जरूरत नहीं
मैं अपनी मर्जी की मालिक हूँ
175
मेरी मेहनत ही मेरी पहचान है
किसी और के नाम से नहीं जानी जाती
176
मैं अपनी काबिलियत को पहचानती हूँ
किसी की राय से फर्क नहीं पड़ता
177
जो लोग मुझे रोकने की कोशिश करते हैं
वो खुद ही पीछे रह जाते हैं
178
मैं अपने लिए जीती हूँ
किसी और की उम्मीदों के लिए नहीं
179
जो मेरे साथ नहीं
उन्हें मेरी राह में आने का हक भी नहीं
180
मैं अपनी दुनिया खुद बसाती हूँ
किसी और के सहारे की जरूरत नहीं
Attitude status का इस्तेमाल कब करना चाहिए?
यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कब अपने सोशल प्रोफाइल में Attitude status का इस्तेमाल करेंगे, वेसे Attitude status का इस्तेमाल किसी खाश समय पर ही किआ जाता है और समय के हिसाब से यह अलग होता है.
क्या Attitude status अलसी होता है?
कुछ लोग इसे वो जेसे हैं वेसे ही लिखते हैं और कुछ लोग Attitude status का इस्तेमाल दिखावा करने केलिए करते हैं, Attitude status एक कविता ही है जो असली नही है.
निष्कर्ष:
तो दोस्तों आजके इस आर्टिकल में मेने आपको १५० से अधिक Attitude status for girls प्रदान किआ है. मुझे उम्मीद है आपको इनमे से कुछ पसंद आया होगा, अगर आप चाहते हैं की मैं आपके लिए खाश Attitude status ल्लिखून तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं मैं आपके बताये गये निर्देशों का पालन करूंगा, और यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें.